बरौनी बीडीओ ने दोनों मृतक आश्रित को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत दिए 20-20 हजार चेक

ठनका की चपेट में आने से दो मजदूर की हुई मौत, पीड़ित परिजन से मिले तेघड़ा विधायक एवं बरौनी प्रखण्ड के बीडीओ एवं सीओ।

मंगल दिन अमंगल ठनका की चपेट में आने से दो मजदूर की हुई मौत, पीड़ित परिजन से मिले तेघड़ा विधायक एवं बरौनी प्रखण्ड के बीडीओ एवं सीओ, मुख्यमंत्री पारिवारिकलाभ योजना के तहत दिए तत्काल20-20 हजार का चेक।

डीएनबी भारत डेस्क 

बरौनी प्रखण्ड अंतर्गत ठनका की चपेट में आने से हुए दो मजदूर की मौत मामले में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में बरौनी बीडीओ वीरेंद्र कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 -20 हजार रुपया का चेक दोनों मृतकों के निकटवर्ती आश्रितों को प्रदान किया।

वहीं थानाध्यक्ष चकिया ओपी दिवाकर प्रसाद सिंह ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना की सूचना पाते ही बरौनी सीओ सुजीत सुमन ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने हेतु कर्मचारी राजेश पासवान को भेजकर रिपोर्ट बनवाया ताकि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा मिल सकें।

प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक राजमिस्त्री उमा महतों तीन भाई था। वो अपने परिवार का इकलौता कमाऊ था। उसको दो बेटा और एक बेटी है। जबकि मजदूर अरुण राम को तीन बेटी और दो बेटा है। जबकि घायल शंभू साह को तीन बेटा और एक बेटी है।घटना की सूचना पाते ही घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

वहीं घटना की सूचना पाते ही स्थानीय तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह, चैयरमेन बबीता देवी, बीडीओ वीरेंद्र कुमार सिंह, सीओ सुजीत सुमन, पूर्व एमएलसी भुमीपाल राय, उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, चकिया ओपी प्रभारी दिवाकर प्रसाद सिंह, वार्ड पार्षद पवन कुमार शर्मा, वार्ड प्रतिनिधि गोपीनाथ साह, पंकज कुमार मिश्रा राजद नेता रामानंद यादव सहित दर्जनों लोग घटनास्थल पर पहुंच पीड़ित परिवार से मिले।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार  

Begusarai