बैंकलूट कांड का बेगूसराय पुलिस ने किया खुलासा, लूट कांड के मुख्य आरोपी समेत दो आरोपी गिरफ्तार

बीते 21 मार्च को नगर थाना क्षेत्र के हरहर महादेव चौक स्थित एचडीएफसी बैंक में हुआ था लूटकांड

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां एचडीएफसी बैंक में दिनदहाड़े लूट कांड का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में एचडीएफसी बैंक लूट के मुख्य आरोपी समेत दो अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपी अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर है।  घटना के संबंध में सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया है कि 21 मार्च को दिनदहाड़े एचडीएफसी बैंक की लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसमें दो अपराधी को पहले गिरफ्तार कर लिया था और दो फिर गिरफ्तार हुआ है। उन्होंने बताया है कि कल 6 अपराधी ने एचडीएफसी बैंक की लूट कांड को अंजाम दिया था।

जिसमें अब तक की चार की गिरफ्तारी हो चुकी है और दो अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर है। आपको बताते चले की बीते 21 मार्च को नगर थाना क्षेत्र के हरहर महादेव चौक स्थित एचडीएफसी बैंक लूटकांड के फरार आरोपित को बिहार एसटीएफ व नगर थाना पुलिस टीम ने दिल्ली के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी दिल्ली से पुलिस ने किया है। वही गिरफ्तार कुख्यात लुटेरे की पहचान वैशाली जिला के हाजीपुर अजीत कालोनी निवासी रमेश प्रसाद सिंह के पुत्र रोहित कुमार उर्फ महाकाल के रूप में हुई है। एसटीएफ की पूछताछ में उसने लूटकांड में संलिप्त एक अन्य बदमाश के संबंध में जानकारी दी।

उसकी निशानदेही पर शनिवार को नगर थाना क्षेत्र से वैशाली के बिद्दुपुर चेचर निवासी अरविंद कुमार सिंह उर्फ निरंजन सिंह के पुत्र आकाश कुमार उर्फ नन्हकी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों लुटेरा बैंक लूटकांड में शामिल था। 6 लुटेरों ने लूटा था 16.33 लाख। 21 मार्च की सुबह करीब साढे 10 बजे पांच की संख्या में घुसे बदमाशों ने बैंक के कर्मचारी व ग्राहकों को बंधक बना कर 16.33 लाख रूपये लूट लिया था। लूट के बाद लुटेरों ने बैंक का शटर बंद करा दिया और खोलने पर गोली मारने की धमकी दी थी। सभी लुटेरे अलग-अलग दिशा में बाइक से फरार हो गए लेकिन बैंक का शटर बंद होने से लोगों में लुटेरों के बैंक में होने की अफवाह फैली और पुलिस को भी शटर खुलवाने में 10 मिनट का समय लग गया।

मौके पर पहुंचे डीआइजी राशिद जमां व एसपी मनीष ने जांच पड़ताल करते हुए पुलिस टीम का गठन कर जांच पड़ताल व गिरफ्तारी का निर्देश दिया। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान कर ली। 10 दिन में दबोचे गए तीन लाख के इनामी समेत तीन लुटेरे। एसपी मनीष द्वारा गठित पुलिस टीम ने एसटीएफ की मदद से भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित एक बागीचे से समस्तीपुर जिला के तीन लाख के इनामी बदमाश समस्तीपुर जिला के वारिसनगर थाना क्षेत्र स्थित शेखोपुर निवासी भूपेंद्र प्रसाद सिंह का पुत्र रविरंजन सिंह उर्फ रम्मी उर्फ बादशाह उर्फ निशांत सिंह, शेखोपुर निवासी संजय कुमार सिंह का पुत्र सन्नी कुमार उर्फ आशुतोष व भगवानपुर के औगान निवासी रामविलास महतो का पुत्र नीतीश कुमार उर्फ मंत्री उर्फ एलेक्जेंडर भी गिरफ्तार को गिरफ्तार किया।

इनके पास से एक लाख रूपये नकद, तीन देसी कट्टा, एक डाेंगल, छह कारतूस व एक बाइक बरामद किया गया था। लूटकांड में शामिल दो अन्य बदमाश फरार हो गए थे।

डीएनबी भारत डेस्क