बंगाल में महिला चिकित्सक के साथ अमानवीय व्यवहार एवं हत्या को लेकर बेगूसराय के डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा बाधित

 

डीएनबी भारत डेस्क

बंगाल में महिला चिकित्सक के साथ अमानवीय व्यवहार एवं हत्या के बाद अब बेगूसराय में डॉक्टरों का गुस्सा चर पर है और लगातार प्रदर्शन के बाद आज निजी क्लीनिक के चिकित्सकों ने भी आंदोलन में हिस्सा लिया है। तथा आज सुबह 6:00 से कल सुबह 6:00 तक के लिए इमरजेंसी सेवा भी बंद कर दी है।

हालांकि सदर अस्पताल में इमरजेंसी मरीज का इलाज हो रहा है। लेकिन सदर अस्पताल में भी ओपीडी सेवा बाधित है। इसको लेकर दुर दराज से आए एवं गंभीर मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । चिकित्सकों ने सीधे-सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ जहां बंगाल में महिला चिकित्सक के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया तो वहां की सरकार अब लीपा पोती करने की फिराक में है और अपराधियों को बचाने की कोशिश की जा रही है ।

अतः हड़ताल के माध्यम से सरकार को जागृत करने की कोशिश की जा रही है कि चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए तथा उक्त मामले में जो भी आरोपी हैं उन्हें जल्द से जल्द कठोर से कठोर सजा दिया जाए। इस बात को लेकर आज बेगूसराय स्थित आईएमए हॉल में सभी चिकित्सकों ने एक बैठक भी की है ।

डीएनबी भारत डेस्क