डीएनबी भारत डेस्क
खगड़िया में तेज हवा के साथ रुक रुक कर बारिश के कारण जिले के परवत्ता और गोगरी प्रखंड में हजारों एकड़ लगे केले का फसल बर्बाद हो गया है। बारिश के साथ तेज हवा से केले का फसल धराशाही हो गया और लगी हुई फसल बर्बाद हो गया। प्रखंड के कबेला, करना, बलहा, गोगरी और परवत्ता में नुकसान ज्यादा हुआ है।
तैयार फसल नुकसान से किसान की आँख खून की आँसू निकल रहा है। कुछ दिन में केला तैयार हो कर कटता ही कि प्रकृति की मार ने सब बर्बाद कर दिया जिससे किसान त्राहिमाम् कर रहे है। प्रकृति की मार से किसान सरकार और जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे है कि नुकसान का मुआवजा दिया जाए।
खगड़िया से राजीव कुमार