आज की शिक्षित बालिकाएं भविष्य में शिक्षित समाज की मुख्य धुरी हैं।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। बालिका परिवार व समाज की धुरी होती हैं। बालिकाओं को शिक्षित व सबल बनाकर ही विकसित समाज की कल्पना संभव है। यह बात सीडीपीओ डॉक्टर दर्शना कुमारी ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही।
मौके पर एचएम मोहम्मद अब्दुल्लाह, मोती कुमारी, रकीबा शहनाज, एलएस आरती सिन्हा, उषा कुमारी सहित सैकड़ों बालिकाएं मौजूद थी।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट