वाराणसी गंगा आरती की तर्ज पर की जा रही दुर्गा महाआरती। पूरा बेगूसराय भक्तिमय माहौल में सराबोर, बेगूसराय पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में पुरी तरह मुस्तैद
डीएनबी भारत डेस्क
बेगुसराय के बखरी शक्ति पीठ परिसर में चल रहे दुर्गा महाआरती में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। विशेष कर संध्या भव्य महाआरती बेला में। हर दिन अलग-अलग परिधानों में सुसज्जित होकर वाराणसी से आए आचार्यों द्वारा संध्या काल में भव्य महाआरती के भक्तिभाव में श्रद्धालु माता की आराधना में लीन नजर आ रहे हैं। महाआरती के इस विहंगम दृश्य को हर कोई अपने मोबाइल में कैद करना चाहता है तो कोई सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव करता नजर आ रहा है। महाआरती से पूरा बखरी का वातावरण भक्तिमय माहौल में सराबोर हो उठा है।
शाम ढ़लने के साथ ही महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं का हुजूम मंदिर परिसर की ओर देखे जा रहे हैं। वहीं आरती के महत्व पर चर्चा करते हुए गंगोत्री सेवा संस्थान वाराणसी के आचार्य तरुण कुमार तिवारी ने बताया कि हिंदू धर्म में आरती को अनुष्ठान माना जाता है, जो कि भगवान के प्रति प्रेम और कृतज्ञता व्यक्त करने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है। धूप तथा गुगुल में गुलाब चंदन मोगरा सहित कई सुगंधित औषधि होते हैं, जो मन को केंद्रित करने में सहायक होते हैं। घी का दीपक जलाना सबसे शुभ माना जाता है। इससे कई तरह का स्वास्थ्य लाभ होता है। उन्होंने कहा शिव पुराण के अनुसार प्रतिदिन घी का दीपक जलाने से घर में सुख समृद्धि और शांति बनी रहती है।
बखरी बेगूसराय से अमित पोद्दार