नालंदा: बजरंग दल के कार्यकर्ताओ के द्वारा बंटेगे तो कटेंगे गर्व से कहो हम हिंदू है, इसी स्लोगन के साथ छठव्रतियों के घर घर जाकर का किया प्रसाद का वितरण

यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ का बयान बटेंगे तो कटेंगे का असर नालंदा जिले में दिखा असर

डीएनबी भारत डेस्क

भले ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटेंगे तो कटेंगे का राग उत्तर प्रदेश मेंछेड़ा हो लेकिन इसका असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है। तभी तो छठपूजा के दौरान मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र नालंदा जिले में छठ पूजा के खरना के दिन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा इसी स्लोगन के साथ बिहार शरीफ के कई इलाकों में छठव्रतियों के बीच प्रसाद का वितरण किया।

दरअसल बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा बुधवार को प्रसाद का वितरण किया जा रहा था। इस दौरान कार्यकर्ताओं के द्वारा थैले में फल कपड़े एवं समान का वितरण। जिस थैले में प्रसाद का वितरण किया जा रहा था। उस थैली में एक तरफ बटेंगे तो कटेंगे और दूसरी तरफ गर्व से कहो हम हिंदू का स्लोगन लिखा हुआ था।

बजरंग दल कार्यकर्ता गौरव कुमार ने कहा कि छठ पूजा सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व है इसलिए हम लोगों ने आज का ही दिन चुना। छठ व्रतियों से यह आशीर्वाद भी लिया कि हिंदू समाज एकजुट हो और हमेशा छठी मैया का आशीर्वाद हिंदू समाज पर बना रहे।

डीएनबी भारत डेस्क