जिला परिषद कार्यालय से दुकानदारों के लिए तुगलकी फरमान नोटिस जारी किया जाता है और जिला परिषद अध्यक्ष का कहना है कि हमें इसके विषय में कोई जानकारी नहीं है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित बछवाड़ा बाजार में सोमवार को जिला परिषद की जमीन में निर्मित दुकान का किराया बढ़ाये जाने से आक्रोशित दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकान बंद करते हुए स्टेशन चौराहे पर धरना प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया।
उन्होंने दुकानदारों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला परिषद अध्यक्ष व पदाधिकारी अपने पावर का दुरपयोग करते हुए जिला परिषद की जमीन में वर्षों से दुकान बनाकर अपना जीवन ज्ञापन कर रहे दुकानदारों का किराया कई गुणा बढ़ा दिया गया है जिसे देने में दुकानदार सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा कि जिला परिषद कार्यालय से दुकानदारों के लिए तुगलकी फरमान नोटिस जारी किया जाता है और जिला परिषद अध्यक्ष का कहना है कि हमें इसके विषय में कोई जानकारी नहीं है। धरना में दुकानदारो के समर्थन में कांग्रेस,राजद,बीजेपी, सीपीआई,सीपीएम समेत जदयु के कार्यकर्ता मौजूद थे।
वही राजद प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि ये दुकानदारों के खिलाफ एक सोची समझी साजिश है जिस साजिश के तहत दुकानदारों पर अतिरिक्त किराया बढ़ाया गया है वो वापस नहीं लिया जाता है तब तक जिला परिषद व पदाधिकारी के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा और हम विभिन्न राजनितिक दल के लोग दुकानदारों के आन्दोलन में साथ है।
मौके पर राजद के जिला सचिव अरुण यादव, युवा राजद प्रदेश महासचिव कुमार रुपेश यादव,दुकानदार अमरनाथ राय,मो नईम हुसैन,संजय राय,राम कुमार राय,अमरेश राय,धरम साह,पंकज कुमार,विनोद पंडित,प्रमोद सहनी,ब्रह्देव पंडित,मनोज कुमार,कैलाश ठाकुर समेत सैकड़ों की संख्या में दुकानदार मौजूद थे।
बेगूसराय बछवाड़ा से सुजीत कुमार की रिपोर्ट