बेगूसराय के बैंती नदी में अचानक नाव पलटी, नाव पर सवार दो दर्जन से अधिक स्कूली छात्र एवं छात्रा बाल बाल बचे

घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के मखवा बैंती नाडी की है।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। जहां बैंती नदी में अचानक नाव पलट गया। उसने पर तकरीबन दो दर्जन से अधिक स्कूली छात्र एवं छात्रा सवार था। हालांकि स्थानीय लोगों ने अपना सूझबूझ का परिचय देते हुए सभी स्कूली छात्र एवं छात्राओं को सकुशल निकाल लिया गया। इस घटना के बाद मौके पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के मखवा बैंती नाडी की है।

बताया जाता है कि आज बीरपुर प्रखंड के मखवा बैंती नदी में अचानक नदी में नाव डूब गई। इसमें नाव पर सवार दो दर्जन से अधिक स्कूली छात्र एवं छात्रा बाल बाल बच गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण ने आनन-फानन में नदी में कूद कर सभी बच्चों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया ।

ग्रामीणों के अनुसार नाव में अचानक पानी भरने से अफरा तफरी मच गई। इससे बच्चे इधर-उधर भागने लगे। नाव से नदी पार कर सभी बच्चे मध्य विद्यालय मखवा जा रहे थे। इसी दौरान यह घटना घटित हुई। ग्रामीणों ने बताया कि बैंती नदी में पुल नहीं रहने से बच्चे नाव से स्कूल पढ़ने के लिए जाते हैं। वहीं कुछ बच्चे 3 किलोमीटर दूरी तय कर मखवा मिडिल स्कूल वदिया होते हुए पहुंचते हैं।

डीएनबी भारत डेस्क