नालंदा जिले में जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर भारत रत्न दिलाने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण धरना

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के मौके पर ज्ञान की भूमि नालंदा  जिला के बिहार शरीफ स्थित हॉस्पिटल मोड़ चौराहा पर जननायक को भारत रत्न दिलाने की मांगो को लेकर शांतिपूर्ण धरना दिया गया। धरने की अध्यक्षता सत्येंद्र ठाकुर ने की।

अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में सत्येंद्र ठाकुर ने कहा कि गुदड़ी के लाल कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलना चाहिए। वे वंचितों एवं शोषितो के मसीहा थे। मौके  पर धरना के संयोजक रवि रंजन कुमार ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर सादगी, सरलता एवं उच्च व्यक्तित्व के धनी थे। जल्द से जल्द भारत सरकार को भारत रत्न देने का विचार करना चाहिए।

साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार शरीफ स्थित कर्पूरी भवन में कर्पूरी ठाकुर की आदमकद प्रतिमा लगनी चाहिए। पूरे शहर में कर्पूरी जी के नाम से एक भवन तो है मगर अफसोस की बात है कि उनके नाम पर कोई मूर्ति नहीं है।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश

Comments (0)
Add Comment