खगड़िया बागमती नदी में जलीय जीव की गणना को लेकर वर्ल्ड कंजरबिसन ऑफ ट्रस्ट मुम्बई के दुवारा यहाँ गणना जारी

 

 

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया के बागमती नदी में  जलीय जीव की गणना को लेकर वार्ड कंजरबिसन ऑफ ट्रस्ट मुम्बई के दुवारा यहाँ पे बागमती नदी में जलीय जीवों की गणना की जा रही है ।आये सात सदस्यीय टीमों के दुवारा बागमती नदी में नाव और बोट के मद्त से गणना का कार्य किया जा रहा है ।

इसमें फील्ड ऑफिसर के साथ साथ उसके अन्य मर्मी और अधिकारियों के दुवारा गणना का कार्य किया जा रहा है ।अधिकारियों ने बताया कि जलीय जीव की गणना करके आक्रो को निकाल करके यह तय किया जाएगा कि यह डॉलफिन है कि नही उन्होंने कहा कि यह निश्चित ही डॉलफिन की उपलब्धता है ।

और जलीय जीव की गणना करके इसके सही आक्रा मिल सके ताकि सरकार इसके  संरक्षण ,और जीव के बचाव   के लिए  सरकार पहल करे अधिकारी ने बताया कि यहाँ निश्चित ही जलीय जीव शिकार होते है ,इसके संरक्षण से सख्या में भी बढ़ोतरी होगी और जल की सुद्धता के साथ साथ जल अस्थिय पर खतरा भी न हो उन्होंने बताया कि देश अस्तर पर ट्रस्ट के दुवारा कार्य किया जा रहा है ।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट