बड़ी ठाकुरवाड़ी में मां पार्वती की प्रतिमा का किया गया अनावरण

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर में सोमवार को वीरपुर पूर्वी पंचायत स्थित सोना प्रसाद बड़ी ठाकुरबाड़ी के शिवालय में काशी के विद्वान पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ मां पार्वती की प्राण प्रतिष्ठा श्रद्धा व विश्वास के साथ मूर्ति को स्थापित किया गया! इस कार्य क्रम का आयोजक डेवढी परिवार के द्वारा बताया गया कि वर्ष 1927 में  ठाकुरबाड़ी एवं शिवालय का र्निमाण मेरे पुर्वजों के द्वारा किया गया था।

वर्ष 1934 में भूकंप आने से शिवालय ध्वस्त हो गया था!तब सोना प्रसाद सिह के द्वारा  पुन:शिवालय का निर्माण कराया गया,और पुत्रेष्ठी यज्ञ कराया गया!यज्ञ समापन होते ही,उनकी मनो कामणा पुरी हुई और उन्हे संतानो उत्पत्ति हुईं,उसी समय से डेवढी सपरिवार मे अटूट विश्वास हो गया,यहां शालो भर विधिवत् पूजा अर्चना की जाती है!

मौके पर पूर्व विधायक  शिवदानी प्रसाद सिंह,दीलिप नारायण सिंह उर्फ़ मंजू बाबू ,पूर्व मुखिया  पंकज सिह, कन्हैंया कुमार,नन्हे ,बन्हे,बरे,पशु पति शोनी सरपंच प्रतिनिधि मनोज हजारी शहित सैकरों श्रधालु मौजुद थे !

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट