डीएनबी भारत डेस्क
अंगेजों के समय से ही समस्तीपुर जिला के रोसड़ा भाया से बेगूसराय जिला के खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के बाड़ा व दौलतपुर शाखा के डाकघर संचालित हो रहा था। जिसे अब बेगूसराय जिला के उपडाकघर मेघौल भाया से जोड़ दिया गया है। इसकी जानकारी बाड़ा शाखा डाकघर के डाकपाल राम सागर सहनी एवं दौलतपुर शाखा डाकघर के डाकपाल मोहम्मद कमरे आलम ने दिया है।
इन दोनों डाकपालों ने जानकारी देते हुए बताया कि बाड़ा एवं दौलतपुर के शाखा डाकघरों का संचालन अंग्रेजों के जमाने से समस्तीपुर जिला के रोसड़ा डाकघर से किया जा रहा था, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। इसको देखते हुए मुख्य पोस्टमास्टर जनरल पटना मनोज कुमार के निर्देश पर अब बाड़ा एवं दौलतपुर शाखा डाकघर को समस्तीपुर जिला से बेगूसराय स्थानांतरित कर दिया गया है।
इन दोनों शाखा डाकघरों का संचालन अब मेघौल उप डाकघर से किया जायेगा। इन दोनों डाकपालों ने बताया कि पहले समस्तीपुर जिला से बाड़ा एवं दौलतपुर के छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि दस्तावेजों को पहले भाया रोसड़ा भेजा जाता था, जिससे इन दस्तावेजों को लाभुकों तक पहुंचने में काफी समय लग जाता था।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट