अध्यक्ष बने मोहन झा व् सचिव बने डॉ शैलेंद्र शर्मा त्यागी
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के फतेहा पंचायत के संस्कृत उच्च विद्यालय फतेहा के प्रांगण में रविवार को बिहार पेंशन समाज बछवाड़ा की त्रिवार्षिक अधिवेशन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।अधिवेशन की अध्यक्षता रामसागर चौधरी ने किया। खुला अधिवेशन में प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए पूर्व सचिव डॉ शैलेंद्र शर्मा त्यागी ने कहा पेंशनर किसी राष्ट्र व समाज की बड़ी धरोहर होते हैं। भारतीय संस्कृति एवं संस्कार की बड़ी पूंजी एवं मार्गदर्शक होते हैं। बुजुर्गों का सम्मान और सेहत की चिंता पूरे राष्ट्र को करनी चाहिए। बुजुर्ग जापान की पूंजी है तो भारत का ज्ञान पूंजी है। अधिवेशन दौरान अगले सत्र के लिए कमिटी का चुनाव कराया गया ।
बेगूसराय बछवाड़ा से सुजीत कुमार