बछवाड़ा जनता दरबार में तीन मामले का हुआ निष्पादन, चौदह आवेदक को मिली तारीख

चौदह आवेदक को भुमी संम्बन्धित साक्ष्य के साथ अगले शनिवार को उपस्थित होकर अपना अपना पक्ष रखने को कहा गया.

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना परिसर में शनिवार को विभिन्न पंचायतों के भुमि विवाद सम्बंधित मामले को लेकर जनता दरवार का आयोजन किया गया.जनता दरबार में विभिन्न पंचायतों के कुल दो नये आवेदन प्राप्त हुए. जबकि पुर्व से पंद्रह लंबित आवेदन थे.

जनता दरबार के दौरान अंचलाधिकारी दीपक कुमार, थानाध्यक्ष अजित कुमार समेत राजस्व कर्मचारी मुकेश झा,मो मुस्ताक के द्वारा दोनो पक्ष के लोगों से भुमी संम्बन्धित विवाद के कागजात जमा कराते हुए दोनो पक्ष के लोगो को अपना अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया. दोनो पक्ष की बात सुनने के बाद आपसी समझौता व मापी के बात पर तीन आवेदन ने द्वारा अपनी सहमति के बाद तीन आवेदन का निष्पादन किया गया.

वही अन्य चौदह आवेदक को भुमी संम्बन्धित साक्ष्य के साथ अगले शनिवार को उपस्थित होकर अपना अपना पक्ष रखने को कहा गया. जनता दरबार के दौरान मौके पर विभिन्न पंचायत के दर्जनों की संख्या में महिला, पुरूष आवेदक मौजूद थे.

बेगूसराय बछवाड़ा संबाददाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट