बाबा पाण्डेश्वर धाम, बरियारपुर पश्चिमी में अष्टयाम महायज्ञ का हुआ समापन, विसर्जन शोभायात्रा में उमड़ पड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

 

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में बाबा पाण्डेश्वर धाम, बरियारपुर पश्चिमी में मंगलवार की शाम अष्टयाम महायज्ञ का समापन हो गया. विसर्जन शोभायात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।इसकी जानकारी देते हुए पंचायत के प्रभारी मुखिया राकेश रामचंद महतो ने बताया कि नवनिर्मित मंदिर में बाबा भोलेनाथ की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गत नौ मार्च को गाजेबाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी थी तथा 11 मार्च को विद्वान पंडितों द्वारा शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा दी गयी.साथ ही सोमवार की शाम सीताराम सीताराम सीताराम की ध्वनिमत से अष्टयाम महायज्ञ का शुभारंभ किया गया।

जो मंगलवार की देर शाम विसर्जन के साथ संपन्न हो गया।अष्टयाम महायज्ञ में श्रीराम सेवा समिति बरियारपुर पूर्वी के व्यवस्थापक महेन्द्र महतो व्यास एवं सहयोगी विनोद कुमार के द्वारा भव्य भगवान श्रीराम, सीता लक्ष्मण, हनुमान, राक्षस आदि का एक भव्य झांकी निकाली गयी, जिसे देख दर्शकों ने मंत्रमुग्ध हो गये. उन्होंने बताया कि 13 एवं 14 मार्च को विदेशिया नाच कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भूमिदाता श्याम कुमार श्याम, सहयोगी अर्जुन कुमार, दीप नारायण सिंह, रवीन्द्र कुमार, रामराज रंजना, कैलाश महतो, अमरेश कुमार, सुन्दरेश कुमार बबलू, अवनीश कश्यप, घनश्याम कुमार, नवीन कुमार, सुरेश कुमार, अंबुज कुमार, शंभू कुमार, उमेश कुमार, सीताराम केसरी, पंकज कुमार, मनीष कुमार, ललित कुमार सहित अनेक श्रद्धालु अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. इस कार्यक्रम को लेकर पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट