वर्ष 2010 में तब का बालक श्री राम पंडित ने दोस्तों के साथ शुरू किया था,कृष्ण जन्माष्टमी पूजा,आज वृहत रुप में मनाया जा रहा है
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड अन्तर्गत बाल आस्था की मिसाल है खोदावंदपुर प्रखंड के बरियारपुर पश्चिम की कृष्ण जन्माष्टमी मेला ।इस मेला का शुभारंभ वर्ष 2010 में बरियारपुर पश्चिमी निवासी स्वर्गीय दिलीप पंडित के पुत्र श्री राम पंडित ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने दरवाजे पर शुरू किया था ।जब उनकी उम्र में 10 12 साल की थी। आज श्री राम बीटेक का छात्र है। ग्रामीण बताते हैं कि दिलीप पंडित एक कलाकार थे जो विभिन्न देवी देवताओं का मूर्ति बनाने का काम करते थे और मूर्ति का इनका व्यवसाय भी था ।
श्री राम अपने पिता के कलाकारी में उनके हाथ बटाता था ।इसी क्रम में उसकी आस्था भगवान में बढ़ने लगा ।पूजा पाठ में उसकी रुचि बढ़ गई और वह अपने दरवाजे पर अपने दोस्तों के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा और मेला का शुरूआत किया था। कुछ वर्षों तक यूं ही चला ।फिर दिलीप उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूसरे राज्य चला गया ।इसके बाल आस्था को उनके दोस्तों ने रूकने नहीं दिया ।श्री राम के दोस्तों ने ग्रामीणों की बैठक कर श्री कृष्ण जन्माष्टमी बाल मेला समिति का गठन किया ।
इस पूजा को मेला का बृहद रूप देने का संकल्प लिया। ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिला ।फिर श्याम कुमार श्याम, सुमंत कुमार सिकंदर शर्मा ,राजेश कुमार सरीखे 45 दर्जनों उत्साही नौजवानों ने इस पूजा को मेला के रूप में परिवर्तित करते हुए दिव्यऔर भव्य रूप दिया। तब से अब तक यह बाल पूजा समिति अपने विराट रूप में आ चुका है। ग्रामीण के भरपूर सहयोग के कारण यहां प्रत्येक वर्ष जन्माष्टमी में आकर्षक मेला का आयोजन किया जाता है । इस वर्ष भी श्री कृष्णा बाल पूजा समिति के सौजन्य से बरियारपुर पश्चिम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेलाके साथ 7 दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।
तैयारी की जानकारी देते हुए समिति के वरीय सदस्य श्याम कुमार श्याम ने बताया कि मेला में भव्य तोरण द्वार बनाए गए हैं।एस एच55 पर रोसरा और बेगूसराय की ओर दो गेट का निर्माण किया गया है। मुख्य पूजा पंडाल जिसमें लड्डू गोपाल एवं राधा रानी का दिव्य और भव्य प्रतिमा स्थापित किया गया है उसके सामने विशाल पंडाल बनाया गया है लजिसके नीचे साथ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन का आयोजन किया गया है जिसका शुभारंभ आज से हो गया है जो अगले 7 दिनों तक चलेगा ।भागवत कथा में अयोध्या से कथा वाचिका शालिनी किशोरी एव कल्याणी किशोरी जी का प्रवचन हो रहा है ।
प्रत्येक दिन 7 से 11:00 तक शाम में या कार्यक्रम आयोजित है ।मेला में झूला टावर एका डांस , घोड़ा झूला ,के साथ-साथ मीना बाजार खिलौने का बाजार ,मिठाई की दुकान आदि का बंदोबस्त किया गया है। मेला परिसर को आकर्षक लाइटिंग एवंसाज सजा से सुसज्जित किया गया है ।लोगों की सुख सुविधा का भरपूर ख्याल रखा गया है। महिला पुरुष अलग-अलग शौचालय मूत्रालय आदि का अस्थाई निर्माण कराया गया है विधि व्यवस्था संधारण के लिए समिति द्वारा 100 नौजवानों का स्वयंसेवक नियुक्त किया गया है जिसमें महिलाएं भी शामिल है ।
इसके अलावा थाना स्तर से भी पुलिस बल की प्रति नियुक्ति किया गया है। सीसीटीवी से मेला की होगी निगरानी ।भीर पर नजर रखने के लिए विशेष एहतियात बरता जा रहा है ।मेला परिसर में कई सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं ।जिसके द्वारा लोगों पर नजर रखा जा रहा है ।इसकी मुकम्मल व्यवस्था कर ली गई है। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि विधि व्यवस्था संधारण के लिए दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती मेला परिसर में किया गया है।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट