डीएनबी भारत डेस्क
आयुष्मान कार्ड समाज के गरीब लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा की गारंटी देता है। यह भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसके अंतर्गत वैसे तमाम लोग जिन्हें सफेद राशन कार्ड प्राप्त है अथवा पूर्व से बीपीएल सूची में उनका नाम है उन तमाम लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड धारकों के परिवार के लोगों का 5 लाख तक की राशि का इलाज मुफ्त में किया जाएगा।
आप चिकित्सक के पास आयुष्मान कार्ड दीजिएगा और वह आपका 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में करेंगे। चिकित्सा के शुल्क का भुगतान उसी कार्ड के माध्यम से भारत सरकार करेगी। हां आयुष्मान कार्ड के माध्यम से देश के सभी सरकारी अस्पताल एवं वैसे प्राइवेट अस्पताल जिनको आयुष्मान कार्ड से इलाज करने का अनुज्ञप्ति प्राप्त है, लोग वहां अपनी चिकित्सा करा सकेंगे।
बीडीओ ने इस आशय का एक वीडियो भी जारी किया है। जिसमें से वह आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लोगों से अपील करते कर रहे हैं। प्रखंड के तमाम वसुधा केंद्र में या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान कार्ड मुफ्त में बनाया जा रहा है इसके लिए लाभार्थी को किसी भी प्रकार का शुल्क देना नहीं होता है।
इस आशय की जानकारी और प्रशिक्षण आज प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में कार्यपालक सहायक, पंचायत सेवक विकास समिति एवं किसान सलाहकार को प्रशिक्षण देते हुए बीडीओ नवनीत नमन ने कहा। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार भी मौजूद थे।