भगवानपुर प्रखंड में अवैध रूप से चला रहे निजी क्लिनिक पर एसडीएम तेघड़ा की छापेमारी, निजी क्लिनिक संचालकों में मचा हड़कंप

दहिया गांव स्थित गणपति नर्सिंग होम को भी तत्काल किया गया सील

डीएनबी भारत डेस्क

भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित भूषण मेडिकल परिसर में संचालित अवैध निजी क्लिनिक सहित दहिया गांव स्थित गणपति नर्सिंग होम पर तेघड़ा एसडीएम राकेश कुमार के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई। जिससे अवैध रूप से चल रहे निजी क्लिनिक संचालकों में हड़कंप मच गया। वहीं देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई।

इस दौरान सर्वप्रथम भूषण मेडिकल परिसर में अवैध रूप से संचालित निजी क्लिनिक व अल्ट्रासाउंड लैब में प्रसाशन द्वारा छापेमारी की गई।  जहां एपेंडिक्स पीड़ित ऑपरेशन किए गए एक मरीज पाया गया। लेकिन समुचित व्यवस्था विहीन सहित चिकित्सक फरार पाए गए। वहीं भूषण मेडिकल में अवैध दवाई पाया गया। जिसको लेकर एसडीएम राकेश कुमार आग बबूले हो गए। उन्होंने बताया कि अवैध रूप से संचालित निजी क्लिनिक, व एक रूम में संचालित अल्ट्रासाउंड लैब सहित मेडिकल दुकान को तत्काल सील कर दिया गया है।

वहीं दहिया गांव स्थित गणपति नर्सिंग होम को भी तत्काल सील कर आवश्यक कागजात की जांच की जा रही है। सिविल सर्जन के द्वारा जांचोपरांत विधिसम्मत करवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों भगवानपुर बाजार स्थित भूषण मेडिकल परिसर में संचालित निजी क्लिनिक में प्रसव के दौरान एक जच्चा बच्चा का मौत होने की सूचना मिली थी। जिसको लेकर टीम गठित कर अवैध रूप से संचालित निजी क्लीनिकों में छापेमारी की गई।

उन्होंने बताया कि इसके दौरान दो लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। सिविल सर्जन के जांचोपरांत आवश्यक करवाई की जाएगी। इस छापेमारी अभियान में प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ0 मनोज कुमार, सीओ रानू कुमार, बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर के साथ थानाध्यक्ष पवन कुमार, एएसआई अभिषेक रंजन सहित दर्जनों पुलिस बल शामिल थे।

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट