डीएनबी भारत डेस्क
खगड़िया सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ गाली-गलौज करने वाला लाइव वीडियो वायरल करने के मामले में दो अभियुक्तों को 01 देशी कट्टा एवं 01 जिन्दा कारतूस के साथ परबत्ता थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में गोगरी डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि गुरूवार को परबत्ता थानाध्यक्ष अरविंद कुमार को सोशल मीडिया पर वायरल हथियार लहराते एवं गाली-गलौज करते हुए दो युवक का वीडियो प्राप्त हुआ था। जिसके बाद वीडियो में हथियार लहराने एवं गाली-गलौज करने वाले दोनों युवकों की पहचान की गई और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार परबत्ता थाना की पुलिस ने मामले में डुमरिया बुजुर्ग गांव निवासी केशव कुमार एवं अगुवानी निवासी मिथुन कुमार उर्फ मारकण्डा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के दौरान तलाशी के क्रम में दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 02 मोबाईल भी बरामद किया गया है. साथ ही गिरफ्तार अभियुक्तों से वायरल वीडियों में दिख रहे हथियार के संबंध में पूछताछ के पश्चात उन दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने 01 देशी कट्टा एवं 01 जिन्दा कारतूस भी बरामद कर लिया है.
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट