डीएनबी भारत डेस्क
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन वीरपुर अंचल सम्मेलन लक्ष्मीपुर के संत कबीर पुस्तकालय में रविवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें संगठन के द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता कमल नयन, आशीष कुमार एवं अश्विनी कुमार के अध्यक्ष मंडली के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया वहीं मंच संचालन संगठन के वीरपुर प्रभारी हसमत बालाजी ने की।
सर्वसम्मति से 31 सदस्यीय अंचल परिषद एवं आठ सदस्यीय सचिव मंडल का गठन किया गया। अंचल सचिव अम्बेदकर कुमार, अध्यक्ष धीरज कुमार, सहसचिव राजा जायसवाल, उपाध्यक्ष संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष मो फारूख एवं सोशल मीडिया प्रभारी मो जाहिद चुने गए। सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा नेता अनिल अंजान ने कहा देश की आजादी आंदोलन में शहादत देने वाला इकलौता छात्र संगठन एआईएसएफ ही है जो वर्तमान समय में भी जोर जुल्म के खिलाफ समाज का सबसे मुखर आवाज बना हुआ है।
एआईएसएफ के प्रदेश अध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति देश के शैक्षणिक व्यवस्था को बर्बाद करने की योजना है। हमारा संगठन देश स्तर पर शैक्षणिक व्यवस्था में व्यापक सुधार के लिए प्रयासरत है। जिला सचिव राकेश कुमार, जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार ने संयुक्त रूप से कहा जिले में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना, वीरपुर में डिग्री काॅलेज की स्थापना समेत सभी छात्रहित के मुद्दे को लेकर हमारा संगठन संकल्पित है। जिला सचिवमंडल सदस्य हसमत बालाजी, नितेश कुमार मोनू एवं छात्रनेता ऋषभ कुमार ने संयुक्त रूप से कहा आगामी 12-13 मार्च को संगठन का जिला सम्मेलन बीहट में होने वाला है।
जिला सम्मेलन में वीरपुर प्रखंड से सैकड़ों छात्र शामिल होंगे।सम्मेलन को एटक नेता प्रह्लाद सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुरेश पासवान, संविधान बचाओ टीम के संयोजक कमल वत्स आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर रौशन कुमार, सोनू, राजकुमार, सदन, परशुराम, शालिग्राम, विशाल, राजीव कुमार, राकेश, नितिश, जवाहर लाल, पांडव कुमार, नीरज, अक्षय, विपुल झा समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।