डीएनबी भारत डेस्क
राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार शुक्रवार को बेगूसराय के गढ़पुरा और राजौरा के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे। गढ़पुरा जाने के दौरान मंझौल चौक, दुनही चौक, गढ़पुरा चौक समेत कई जगहों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर गर्मजोशी से स्वागत किया। गढ़पुरा में आशुतोष ने हरिगिरीधाम में पूजा किया और पूर्व श्रीकृष्ण सिंह स्मारक भवन में आयोजित सभा को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जिस पार्टी को हमारे समाज के लोग आज सत्ता में बैठाने में अहम योगदान दिया आज वही पार्टी हमारे समाज को उपेक्षित कर दिया है।
किसानों की समस्या को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगले महीने 22 फरवरी को किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती जी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर किसानों की हक़ की लड़ाई लड़ने की शुरुआत की जाएगी। गढ़पुरा से वापस लौटने के दौरान पूर्व निर्धारित रजौरा चौक के पास सार्वजनिक सरस्वती पूजा समिति के द्वारा आयोजित माँ सरस्वती पूजा के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिए।