बावजूद गठबंधन के नेताओं ने अपनी अपनी बात रखी
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर की NDA उम्मीदवार शांभवी चौधरी आगामी 19 अप्रैल को नामांकन करेंगी। नामांकन के दौरान NDA के घटक दल भाजपा के साथ ही जदयू, लोजपा रामविलास के साथ ही राष्ट्रीय लोक मोर्चा के बड़े नेताओं का जुटान होगा। NDA द्वारा सोमवार को शहर के स्टेशन रोड स्थित एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह जानकारी दी गई।
इस मौके पर लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार सिंह उर्फ हीरा सिंह ने कहा कि बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी और धार्मिक न्यास बोड के अध्यक्ष किशोर कुणाल की बहू हैं। उन्होंने दिल्ली से उच्च शिक्षा प्राप्त किया है। पढ़ी-लिखीं हैं। भारतीय इतिहास में सबसे कम उम्र की सांसद बनने का रिकार्ड समस्तीपुर से बनाएगी।
एनडीए के नेताओं ने कहा कि युवा की घोषणा के साथ ही यहां के एनडीए नेताओं को जोश से भर दिया है।वंशवाद के सवाल को परिभाषित करते दिखे एनडीए नेता संवाददाता सम्मेलन के दौरान के वंशवाद को लेकर किए गए सवाल के जवाब पर एनडीए नेता परिभाषित करते नजर आए। उन्होंने कहा कि शांभवी को उनके टैलेंट के बल पर प्रत्याशी बनाया गया है। वंशवाद को कांग्रेस और राजद करती है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट