लखीसराय के मुख्य पार्षद बने अरविन्द पासवान, समर्थकों में दिखा जबरदस्त उत्साह

अरविंद पासवान लगभग 5000 रिकॉर्ड भारी मतों से चुनाव जीत दर्ज कर बनें मुख्य पार्षद।

अरविंद पासवान लगभग 5000 रिकॉर्ड भारी मतों से चुनाव जीत दर्ज कर बनें मुख्य पार्षद।

डीएनबी भारत डेस्क 
लखीसराय के नव निर्वाचित मुख्य पार्षद अरविंद पासवान ने कहा कि जनता ने उन्हें विकास के मुद्दे पर वोट दिया है। विकास को बाधित और नकारात्मक राजनीति करने वालों को जनता ने नकारा हैं। उन्होंने अपार जनसमर्थन देने के लिए लखीसराय नगरवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि शहर में विकास की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जल्द ही धरातल पर उतारेंगे।

प्रमुखता के तौर पर शहर में लंबित वेंडिंग जोन एवं अधूरे पार्क के निर्माण को शीघ्र पूरा कराएंगे। एसटीपी निर्माण पर काम जल्द शुरू कराएंगे। उन्होंने कहा कि शहर में पार्किंग स्थल बनाना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है। जल जमाव की समस्या का समाधान अविलम्ब किया जायेगा।
नव निर्वाचित मुख्य पार्षद अरविन्द पासवान ने कहा कि जनता ने उन पर भरोसे करके वोट दिया है। अब उन पर बहुत बड़ी जिम्मेवारी है।

हमारी प्राथमिकताओं में जल जमाव की समस्या से शहर को मुक्त कराना है। सामुदायिक सह विवाह भवन और गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। बताते चलें कि अरविंद पासवान लगभग 5000 मतों से रिकॉर्ड चुनाव जीत दर्ज किए हैं। अरविंद पासवान के मुख्य पार्षद निर्वाचित होने से समर्थकों एवं मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। मुख्य पार्षद अरविंद पासवान ने कहा कि लखीसराय को बिहार का सबसे स्वच्छ सुंदर और स्मार्ट शहर बनाऊंगा।

लखीसराय संवाददाता सरफराज आलम 

#lakhisarainagarparsid
Comments (0)
Add Comment