दिवाली के अवसर पर बेगूसराय में एयर क्वालिटी सबसे खराब, राजधानी पटना में…

डीएनबी भारत डेस्क

पूरा देश हर्ष उल्लास और धूमधाम के साथ दिवाली मना रहा है। पूरे देश में पटाखे जलाए जा रहे हैं। खास कर बच्चों में दिवाली की धूम और पटाखों की धूम धड़ाम से पूरा देश गूंज रहा है। हालांकि इस पटाखे से प्रदूषण भी कम नहीं फैल रहा। प्रदूषण का असर राजधानी पटना समेत बेगूसराय, सहरसा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार है। इन शहरों में हवा की गुणवत्ता इतनी खराब है कि लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है।

नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो बेगूसराय बिहार का सबसे प्रदूषित शहर है। यहां सोमवार सुबह 9 बजे एक्यूआई सर्वाधिक 289 दर्ज किया गया, जो कि खराब स्तर है। इसके बाद पटना के दानापुर में 258 एक्यूआई दर्ज किया गया। वहीं, सहरसा में भी हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया सुबह 9 बजे एक्यूआई 209 के आंकड़े पर पहुंच गया।

air qualityaqiBegusaraibiharDNBDNB Bharatpatna
Comments (0)
Add Comment