समस्तीपुर: अपराधियों के हौसले बुलंद,चंद घंटे में घटी दो लुट की अलग अलग वारदात  

 

पहले कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र से सीएसपी संचालक से दो लाख रुपए लूट लिया,वहीं कुछ देर में के बाद विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मऊ धनेशपुर में भी सीएसपी संचालक से लगभग 3.76 लाख रुपया लूटकर फरार हो गया।

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर में बेखौफ बदमाशों ने ताबड़तोड़ एक के बाद लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी है। एक तरफ सदर डीएसपी ने जहां पूसा बंधन बैंक कर्मी से लूट कर खुलासा किया। वहीं दूसरी ओर अपराधियों ने चंद घंटे में कर्पूरीग्राम के बाद विद्यापतिनगर में सीएसपी संचालक को निशाना बनाते हुए बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया। चंद घंटे में अपराधियों ने हथियार के बल पर पहले कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र से सीएसपी संचालक से दो लाख रुपए लूट लिया।वहीं कुछ देर में के बाद विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मऊ धनेशपुर में भी सीएसपी संचालक से लगभग 3.76 लाख रुपया लूटकर फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम विद्यापतिनगर थाना से कुछ ही दूरी पर बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से लगभग 3.76 लाख रुपए लूट लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गयी है।विद्यापतिनगर थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि आसपास के क्षेत्रों का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।स्थानीय लोगों की माने तो गुरुवार शाम बाइक पर सवार तीन अपराधी गुमटी के समीप पहले से घात लगाए हुए था। जैसे ही सीएसपी संचालक वहां पहुंचे अपराधियों ने हथियार बल पर बाइक की चाबी और रुपए छीन लिया। उसके बाद सभी अपराधी दलसिंहसराय की ओर फरार हो गए। बताया जाता है कि भागने के दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए एक राउंड फायरिंग भी की।

घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। वही अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है।मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत अंतर्गत दमदमा गांव निवासी रूनझुन तिवारी गांव में ही एसबीआई का सीएसपी चलाते हैं। गुरुवार शाम करीब 5 बजे बैंक से  रुपये लेकर लौट रहा था। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने विद्यापतिनगर रेलवे गुमटी संख्या 9बी के समीप हथियार के बल पर लगभग  3.76 लाख की राशि लूट ली। फिर सभी अपराधी पिस्टल लहराते हुए दलसिहसराय की ओर फरार हो गया।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट