बेगूसराय में दिनदहाड़े हथियार के बल पर लुट की बड़ी वारदात, एचडीएफसी बैंक में कर्मियों को बंधक बनाकर करीब 20 लाख रुपए की लूट

तकरीबन 5 की संख्या में हथियारबंद अपराधी पहले एचडीएफसी बैंक में घुसे और उसके बाद बैंक कर्मियों को बंधक बना लिया

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े एक लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के सबसे पॉस इलाके हर हर महादेव चौक स्थित एचडीएफसी बैंक में हथियार के बल पर तकरीबन 20 से 25 लाख रुपए की लूट की एवं मौके से फरार हो गए।

हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर बेगूसराय के एसपी मनीष एवं अन्य थानों की पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है एवं सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तकरीबन 5 की संख्या में हथियारबंद अपराधी पहले एचडीएफसी बैंक में घुसे और उसके बाद बैंक कर्मियों को बंधक बना लिया एवं उनके साथ मारपीट की। हालांकि अपराधियों के द्वारा किसी कस्टमर के साथ दुर्ब्यभार करने की बात सामने नहीं आई है।

लेकिन अपराधियों ने तीन बैंक कर्मियों  के साथ मारपीट की जिससे उन्हें हल्की-फुल्की छोटे भी आई है। एसपी मनीष ने दावा किया है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी कर ली जाएगी। लेकिन अगर गौर करें तो तकरीबन 1 वर्ष पूर्व तेघरा थाना क्षेत्र के तेघरा एन एच 28 के समीप पंजाब नेशनल बैंक में भी अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया था एवं एक वर्ष पूर्व अपराधियों के द्वारा बेगूसराय में सीरियल गोलीकांड की घटना को भी अंजाम दिया गया था।

ऐसे में कहा जा सकता है कि जिस समय का चुनाव अपराधियों के द्वारा किया गया है वह कहीं ना कहीं पुलिस की पोल खोलने के लिए काफी है। क्योंकि 11 और 12 के बीच पुलिस की गश्ती दल सभी बैंकों की जांच पड़ताल करती है कि उनकी सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता है या नहीं । ऐसे में सवाल उठना भी लाजमी है ।

डीएनबी भारत डेस्क