नालंदा जिले के भेंडा गांव में की कारवाई
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा-पिछले 14 मार्च को रहुई थाना क्षेत्र इलाके के खिरौना गांव के पास अज्ञात चोरों के द्वारा बिजली के खंभे पर लगे 3 किलोमीटर इलेक्ट्रिक तार को काट लिया था। इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अंतरजिला तर कटवा चोर गिरोह का उद्भेदन किया है।
उक्त बातों की जानकारी देते हुए सदर डीएसपी नरुल हक ने बताया कि रहुई, बिंद, सरमेरा थाना पुलिस की टीम ने बेगूसराय जिले के खम्हरा गांव में छापेमारी करते हुए इस घटना में शामिल पिकअप वैन चालक मिथलेश कुमार को तीस बंडल बिजली के तार के साथ गिरफ्तार किया। जिसके निशानदेही पर भेंडा मोड़ के पास कार्रवाई करते हुए 10 पुड़िया ब्राउन शुगर, तीन देशी पिस्तौल, सात जिंदा कारतूस ,तीन कटर, छह मोबाइल बरामद किया। वही इस घटना में शामिल 8 अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी हुई है।
सदर डीएसपी ने बताया कि यह एक अंतर जिला संगठित गिरोह है जिसका सरगना अमित कुमार है। जो बेगूसराय का रहने वाला है। इनके द्वारा रात में नशा करके बिजली की तार को काटकर दूसरे जिले में बेचने का काम करते हैं।
डीएनबी भारत डेस्क