अनियंत्रित होकर पलटा टेम्पू, एक किशोरी की मौत,महिला समेत चार घायल, बच्चे के मुंह जुट्ठी में समान लेकर जाने के दौरान हुई घटना

 

डीएनबी भारत डेस्क

कैमूर से खबर है कि बच्चें की मुंह जुठाई में जा रहा सवारी भरा टेंपू अनियांत्रिक होकर पलटा हादसे में एक किशोरी की घटना स्थल पर हुई मौत। साथ ही महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस किशोरी के शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घायलों को भभुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया। ममला भभुआ मोहनिया पथ के बबुरा पुल के पास की है।

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि मृतक किशोरी औरंगाबाद जिला के बारुण गांव निवासी सागर चौधरी की 16 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी बताई जाती है। जबकि घायल मे मृतक की चाची आशा देवी, एवं भाई लवकुश कुमार व अमन कुमार,खुशबू कुमारी बताई जाती है। वहीं सूचना पर भभुआ सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के घायल चचेरी बहन ने बताया कि हम लोग ट्रेन से भभुआ रोड स्टेशन पर आए थे। जहां से भभुआ सीएनजी टेंपू से आ रहे थे।

तभी भभुआ मोहनिया रोड में बबुरा पुल पर एक तरफ ईट लदा ट्रैक्टर पलटा हुआ था जहां अचानक रॉन्ग साइड से सामने से बस आ गया। बस को बचाने में टेंपू अनियंत्रीत होकर पलट गया जिसमें सवार मेरी बहन प्रिया कुमारी की मौत हो गई। हम सभी घायल हो गए। घटना के बाद स्थनीय लोगों की मदद से सभी को टेंपू से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने प्रिया को मृत घोषित कर दिया व घायल आशा देवी और लवकुश चौधरी एवं इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर बनारस रेफर कर दिया गया।

घायल ने बताया कि सभी लोगों को रॉबर्ट्सगंज रिश्तेदारी मे बच्चे की मुंह जुठाई के लिए जाना था। भभुआ से रापटगंज का बस पकड़ना था। लेकिन इसी बिच सड़क दुघर्टना हो गया जहां पुलिस और परिजनों की मदद से शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। हम लोग मांग करते हैं कि आपदा के तहत मुआवजा राशि दिया जाय, वहीं इस घटना से परिजनों मे मातम का माहौल छाया हुआ है।

डीएनबी भारत डेस्क