अनियंत्रित बाइक सवार ने सड़क किनारे पैदल चल रहे राहगीर को मारी टक्कर, तीन जख्मी

 

डीएनबी भारत डेस्क

राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्र पुल तीनमुहानी के समीप बाईक सवार चालक ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पैदल जा रहे एक व्यक्ति को ठोकर मार दिया तथा बगल के खाई में गिर गया। जिसमें बाइक सवार दो व्यक्ति तथा पैदल चल रहे व्यक्ति गम्भीर रूप से ज़ख़्मी हो गए।‌ घटना की सुचना मिलते ही चकिया थाना के पुलिस पदाधिकारी पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच तीनों जख्मियों को प्रारम्भिक उपचार के लिए स्थानीय समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी पहुंचाया।

दो घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया। मिली जानकारी अनुसार बाइक सवार सहरसा जिला के जलई थाना क्षेत्र अंतर्गत समानी निवासी सरोज कुमार, बाईक सवार दुसरा व्यक्ति सहरसा जिला के जलई थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलवा गांव निवासी अशोक साह का पुत्र संजीत कुमार है और पैदल चल रहे व्यक्ति झारखंड प्रदेश के बरहरवा जिले के कल्याणचक निवासी राजेश राम का पुत्र अजीत कुमार है।

बताया जाता है कि सहरसा निवासी बाईक सवार दोनों व्यक्ति परिवार में किसी सदस्य के मरणोपरांत अस्थि कलश विसर्जन करने सिमरिया गंगा तट पर जा रहा था। और पैदल व्यक्ति भी सिमरिया गंगा तट ही जा रहा था। जिस दौरान एनएच 31 सड़क पर राजेंद्र पुल तीन मुहानी के समीप सड़क दुघर्टना हुई। पैदल चल रहे अजीत कुमार मजदूर बताया जाता है। सम्भवतः वह बेगूसराय जिले में तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर गांव निवासी संजीव कुमार सिंह के यहां मजदूरी करता है।

accidentBegusaraiBegusarai newsbiharBihar newsDNBDNB Bharatroad accident