अमीन हत्या कांड का किलर पिस्टल, गोली, गाड़ी व मोबाइल के साथ हुआ गिरफ्तार

 

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया जिले में अमीन हत्या कांड मामले को लेकर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर एसईटी टीम गठित की गई थी ,टीम के लगातार प्रयास के बाद यह मंगलवार को  हत्याकांड का खुलासा किया गया। बताते चलें कि जमीन अधिग्रहण की राशि को लेकर हुई हत्या मामले में गांव के ही सीताराम सिंह से पुराना विवाद होने की बात सामने आया, जिसमें परिवाद दायर करने के विरोध में अमीन की हत्या करने का मामला सामने आया है।

मामले में बताया जा रहा है कि जमीन मालिक के खिलाफ शंभू ने किया था परिवाद, जिसके बाद सुपारी किलर द्वारा शंभू सिंह की हत्या कराई गई। हत्या मामले में पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो शूटर समेत चार बदमाश को एक देशी पिस्टल, गाड़ी समेत कारतूस किया गया बरामद। गिरफ्तार शूटरों के खिलाफ पूर्व में भी कई मामला दर्ज था। घटना को लेकर आरक्षी अधीक्षक चंदन कुमार कुशवाहा ने जानकारी दी.

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट