बेगूसराय के तेघड़ा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की मांग को लेकर एकदिवसीय धरना, सभी दलों के प्रतिनिधियों ने लिया भाग

 

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय के तेघड़ा स्टेशन पर मिथिला एक्सप्रेस, टाटा छपरा एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस आदि ट्रेनों के ठहराव सहित यात्री सुविधाओं से सम्बंधित अन्य 14 सूत्री मांगों को लेकर रविवार को तेघड़ा स्टेशन पर संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले शांतिपूर्ण सर्वदलीय धरना दिया गया तथा माँगों का ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा गया। धरना की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवी तारकेश्वर प्रसाद सिंह ने की जबकि संचालन अधिवक्ता शशिभूषण भारद्वाज ने किया।

धरना को संबोधित करते हुये स्थानीय विधायक रामरतन सिंह ने कहा कि तेघड़ा स्टेशन की समस्याओं के प्रति रेल विभाग उदासीन है जिसके चलते स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है। उन्होंने कहा कि यदि रेल विभाग के द्वारा स्टेशन की समस्याओं का शीघ्र निदान नहीं किया जायेगा तो स्थानीय जनता एकजुट होकर संघर्ष को तेज करेगी। अधिवक्ता शशिभूषण भारद्वाज ने स्टेशन की समस्याओं के लिये विगत वर्षों से किये जा रहे आंदोलन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुये कहा कि आजादी के बाद से ही सरकारों द्वारा तेघड़ा स्टेशन के साथ सौतेला रवैया अपनाया जा रहा है। स्टेशन के विकास के बदले पूर्व से बहाल कई यात्री सुविधाओं को समाप्त कर अनुमण्डल मुख्यालय के इस ऐतिहासिक स्टेशन को हॉल्ट बनाने की साजिश की जा रही है। पूर्व से बहाल मिथिला और टाटा छपरा एक्सप्रेस जैसे महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव को बन्द कर दिया गया है। जबकि राजस्व के रूप में इस स्टेशन से प्रति माह 60-70 लाख रूपये की वसूली होती है।

आम आदमी पार्टी के जोनल प्रभारी रामनन्दन सिंह ने कहा कि तेघड़ा स्टेशन हमारा ऐतिहासिक धरोहर है और इसे बचाने के लिये हर संघर्ष करने को हम तैयार हैं। किसान नेता दिनेश सिंह, राजद के जिलाध्यक्ष मोहित यादव, काँग्रेस नेता राजीव रंजन सिंह, राजद नेता कामदेव यादव, भाजपा नेत्री शालिनी देवी, फिल्म अभिनेता सह भाजपा नेता अमिय कश्यप आदि ने अपने सम्बोधन में कहा कि जब तक तेघड़ा स्टेशन से सम्बंधित सभी माँगों को पूरा नहीं किया जायेगा तब तक हम एकजुटता के साथ आंदोलन जारी रखेंगे। अन्त में धरनार्थियों के शिष्टमंडल ने 14 सूत्री माँगों का ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा।

धरना में काँग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रुचि सिंह, पूर्व मुखिया अशोक सिंह, भाजपा नेता सरोज राय, विवेक गौतम, राजद नेता मकबूल आलम, वार्ड पार्षद मुकेश सिंह, पूर्व मुखिया अशोक मिश्रा, महेन्द्र शर्मा, भाकपा अंचल सचिव परमानन्द सिंह, काँग्रेस नेता सरोज पासवान, पूर्व वार्ड पार्षद भूषण सिंह आदि मौजूद थे।

तेघड़ा, बेगूसराय से शशिभूषण भारद्वाज 

BegusaraibiharDNBDNB Bharatprotestrailwayteghra
Comments (0)
Add Comment