हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया अक्षय नवमी,आंवला वृक्ष के नीचे भोजन पकाकर श्रद्धालुओं ने किया ग्रहण

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर के विभिन्न गांवों में अक्षय नवमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्तिक शुक्ल पक्ष नवमी को सांसारिक एवं पारलौकिक सुखों की कामना के लिए शास्त्रों में अक्षय नवमी पूजा का प्रावधान है। इस तिथि को आंवला वृक्ष की पूजा, वृक्ष के नीचे रसोई पकाने तथा वहां पर ब्राह्मण भोजन कराते हुए खुद भी प्रसाद करने और ब्राह्मणों एवं निःसहाय के बीच दान करने से पुण्य प्राप्त होता है।

मिथिलांचल में यह परंपरा वर्षो से चला आ रहा है। प्रखंड क्षेत्र के मेघौल , खोदावंदपुर, बाड़ा,नारायणपुर,मोहनपुर , चलकी सहित गांव गांव में लोगो ने आंवला वृक्ष के नीचे रसोई पकाकर आंवला वृक्ष की पूजा , ब्राह्मण भोजन करवाने उपरांत खुद भी प्रसाद ग्रहण किया।

 

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट