डीएनबी भारत डेस्क
अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम के बन रहे मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं गृह प्रवेश कार्यक्रम को लेकर पूजित अक्षत का वितरण कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चल रहा है। सोमवार को पूजित कलश रथयात्रा खोदावंदपुर प्रखंड में पहुंचा जहां पछियारी शिवालय मेघौल में पूजित कलश एवं कलश यात्रियों का भव्य स्वागत किया।
मेघौल शिवालय पर विधि विधान के साथ विद्वान पंडित आचार्य गंगेश ठाकुर, चंदन ठाकुर के द्वारा स्वस्तिगाण एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अक्षत और कलश का पूजन किया गया। ततपश्चात पूजित अक्षत कलश वितरण के लिए यात्रा पंचायतो को निकल पड़ा। इस दौरान कार्यकर्ता जय श्रीराम का नारा लगा रहे थे। तथा लोगो से 22 जनवरी को अयोधया चलने के लिए न्योता के रूप में अक्षत बांट रहे थे।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट