बेगूसराय में संदेहास्पद स्थिति में छात्र की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

घरवालों ने आशंका जताई है कि टहलने के दौरान सर्पदंश के कारण उसकी मौत हो गई है,छात्र भोजन करने के बाद टहलने के लिए घर से बाहर निकल गया था, देर रात उसे अपने बेड से नीचे कमरे में गिरा पाया।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में एक बार फिर एक छात्र की संदिग्ध मौत हो गई । आनन फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। घटना जिले के सहायक थाना लोहिया नगर इलाक़े की है।

मृत युवक की पहचान लोहिया नगर ओपी क्षेत्र के वार्ड संख्या 28 लोहिया नगर के रहने वाले स्वर्गीय सत्यनारायण साह का लगभग 22 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार के रूप में बताया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि रविवार की रात परिवार के सभी आदमी खाना पीना खाकर सोने चले गए जबकि मृतक भोजन करने के बाद टहलने के लिए घर से बाहर निकल गया था।

घरवालों ने बताया कि रात के लगभग 1:30 बजे उसे अपने बेड से नीचे। कमरे में गिरा पाया इस बात की भनक लगते ही घरवाले उसे अचेतावस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया था। मृतक के भाई ने बताया कि मौत की पुष्टि होते ही अस्पताल प्रबंधन की सूचना के बाद थाने की पुलिस मृत युवक को पोस्टमार्टम रूम में रखवा दिया और जब उसे उजाले में देखा गया तो पैर पर कट का निशान पाया गया है।

घरवालों ने आशंका जताई है कि टहलने के दौरान सर्पदंश के कारण उसकी मौत हो गई है । फिलहाल नगर थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है। अब मौत का असली राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि युवक की मौत सर्पदंश से हुई है अथवा किसी अन्य कारण से ।

बेगूसराय संवादाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट