अग्निशमन विभाग के कर्मीयों ने बीआरसी और कौशल विकास केन्द्र में आग से बचाव के लिए किया माॅकड्रिल

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर में अग्नि शामक कर्मियों ने चलाया जागरुकता अभियान।इन दिनों छोटी छोटी भूल वश झुग्गियों, झोपड़ियों, खेत, खलिहानों में आग लग जाने से भारी परेशानियों के अलावे जान माल की भी छती हो जाया करती है।

इस से बचाव के उद्देश्यों से बिहार अग्नि शमन सेवा विभाग के वीरपुर इकाई ने शनिवार को वीरपुर बीआरसी और कौशल विकास केन्द्र में आग से बचाव विश्य पर माॅकड्रिल के माध्यम से शिक्षकों, छात्रों के बिच जागरूकता लाने के उद्देश्यों से कार्यक्रम आयोजित किया।

कौशल विकास केन्द्र में अग्नि शमन सेवा विभाग के मनीष कुमार ने मौजूद छात्र, छात्रों को बताया कि आग गैस सिलेंडर से, बिजली की सौट सर्किट से, दिया सलाई,घुरा से,खना बनाने के समय उठने वाली चिंगारी से, पम्प सेट और ट्रैक्टर की साइलेंसर से,बिरी सिगरेट पीने के बाद यत्र तत्र फेंकने से लगा करती है। उन्होंने इस से बचाव व सुरक्षा से संबंधित जानकारी को भी दिया। मौके पर दर्जनों शिक्षक व सेकरों छात्र, छात्राएं मौजूद थे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट