अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर शहीदों के सम्मान में कांग्रेसियों ने निकाला पैदल मार्च

 

डीएनबी भारत डेस्क

अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर शहीदों के सम्मान में आज कांग्रेसियों के द्वार एक पैदल मार्च निकाला गया। कांग्रेस भवन से निकल कर यह मार्च शहर के विभिन्न रास्तों से गुजरते हुए शहीद स्थल पहुंचा जहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा शहीदों पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया।इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए।

शहीद स्थल के बाद कार्यकर्ता स्वर्ण जयंती स्थित पुस्तकालय पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा को माल्यार्पण किया।  मौके पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा जहां शहीदो को याद किया गया वही वर्तमान सरकार पर भी निशाना साधते हुए देश की वर्तमान हालात के लिए सरकार पर निशाना साधा गया।

कार्यकर्ताओं के द्वारा बताया गया कि इन्हीं शहीदों की शहादत के बदौलत आज देश स्वतंत्र है इसलिए आज के मौके पर हर वर्ष हम लोग इनको नमन करते हैं ।

डीएनबी भारत डेस्क