एक साल बाद लूट नवादा लूट कांड में बेगूसराय जिला के फुलवड़िया थाना क्षेत्र नगर परिषद बरौनी वार्ड संख्या 18 के तिवारी टोला एवं वार्ड 14 ( शोकहारा दो से 7 आरोपी एवं छपड़ा व नवादा से 1-1 आरोपी को स्पेशल पुलिस टीम नवादा ने किया गिरफ्तार।
डीएनबी भारत डेस्क
नावादा जिला अंतर्गत वारिसलीगंज बाजार से एक वर्ष पहले 10 जनवरी 22 को एक वृद्ध महिला से दिनदहाड़े लगभग 82 हज़ार रुपये छिनतई के मामले में नवादा एसपी द्वारा गठित पुलिस स्पेशल टीम ने बेगूसराय जिला के फुलवड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत बरौनी नगर परिषद क्षेत्र वार्ड संख्या 18 बस स्टैंड तिवारी टोला से 9 युवकों को गिरफ्तार किये जाने की सूचना है।
उक्त मामले में जिला पुलिस कप्तान नवादा के निर्देश पर पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में वारिसलीगंज थाना प्रभारी आशीष कुमार मिश्रा एवं स्पेशल पुलिस व तकनीकी टीम की छापेमारी में बेगूसराय जिला के फुलवड़िया थाना क्षेत्र से पूर्व पंचायत शोकहारा दो वार्ड नौ एवं वार्ड 11 तिवारी टोला से 9 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं नवादा पुलिस अनुसंधान में पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने उक्त कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार की है।
बेगूसराय जिला के फुलवड़िया थाना क्षेत्र शोकहारा दो तिवारी टोला फिर सुर्खियों में, पूर्व के कई लूटकांड के शातिर का है यहां ठिकाना
13 जनवरी शुक्रवार की देर रात नवादा पुलिस की विशेष टीम ने बेगूसराय जिला के फुलवड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्व के शोकहारा दो पंचायत एवं वर्तमान में नगर परिषद बरौनी के वार्ड 18 बस स्टैंड तिवारी टोला एवं वार्ड 14 गाछी टोला में तकनीकी टीम की मदद से छापेमारी की जिसमें वार्ड 14 शोकहारा दो गाछी टोला निवासी महेंद्र झा का पुत्र मिथिलेश कुमार झा, वार्ड 18 बस स्टैंड तिवारी टोला निवासी राजकुमार तिवारी का पुत्र दीपक तिवारी, शम्भू तिवारी का पुत्र सानू तिवारी, स्व. दिलीप तिवारी का पुत्र अमरजीत तिवारी, अवध तिवारी का पुत्र लोढ़ी उर्फ राहुल तिवारी, अनिल तिवारी का पुत्र मुकुल तिवारी, स्व.दिलीप तिवारी का पुत्र अमित तिवारी, वैशाली जिला गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र कृष्णा कॉलोनी नवादा निवासी शत्रुघ्न पांडेय का पुत्र मनीष पांडे एवं छपरा जिला के गरखा थाना क्षेत्र मोती राजपुर निवासी रामप्रवेश मिश्रा का पुत्र दीपक मिश्रा को गिरफ्तार किया गया।
बेगूसराय फुलवड़िया थाना से गिरफ्तार अधिकांश तिवारी के नाम पूर्व से बिहार के विभिन्न थानों में छिनतई और लूट के मामले हैं दर्ज
नवादा पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि अधिकांश गिरफ्तार आरोपियों का बिहार के विभिन्न जिलों के थाना क्षेत्रों में पूर्व से छिनतई, लूट एवं चोरी के मामल दर्ज हैं। साथ ही उन्होंने बिहार उक्त वृद्ध महिला से लूटकांड मामले एक आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि तकनीकी टीम की सहायता से गिरफ्तारी उस वक्त की गई जब सभी एक स्थान पर एकत्रित होकर किसी घटना को अंजाम देने की नीति बना रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों के पास से नगद बीस हजार तीन सौ रूपया( 20300) एवं पांच मोबाइल बरामदगी की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में खुल सकते हैं कई लूटकांड के राज।
पिछले महीने हुए बेगूसराय में हुए लगभग 10 लाख रूपया लूटकांड सहित बिहार के विभिन्न जिलों में हुए लूट एवं छिनतई कांड का हो सकता है खुलासा। तिवारी टोला के गिरफ्तार आरोपियों ने पूर्व में अपने टोला के सहयोगियों की मदद से की बड़ी बड़ी लूटकांड की घटना को अंजाम दे चुके हैं। इस टोला में तीन चार सक्रिय अलग अलग शातिर गैंग संचालक हैं। आपसी वर्चस्व को लेकर तिवारी टोला में कई हत्याएं भी हो चुकी है। बेगूसराय पुलिस अगर गंभीरता से जांच करें तो जिला के कई लूटकांड, छिनतई की घटना का उद्भेदन आसानी किया जा सकता है।
नवादा में हाल की घटी कुछ घटनाओं पर एक नजर
बताते चलें कि हाल के वर्षों में 11 सितंबर 2022 मोसमा मोड़ के पास पेट्रोल पंप मालिक से एक लाख 26 हजार की छिनतई, 27 अगस्त 2022 को स्टेट बैंक के गेट के पास से एक लाख 60 हजार की छिनतई, जुलाई माह में मोसमा मोड़ के पास से एक व्यापारी से 25 हजार रुपये सहित बाइक मोबाइल आदि की छिनतई तो 22 अप्रैल 2022 को पटेल चौक के पास से एक लाख रुपये छीन कर आरोपी आराम से फरार हो गया। कुछ दिन पहले अति व्यस्त जयप्रकाश चौक के पास से बाइक की डिक्की खोल कर एक नाबालिग से 50 हजार रुपये की छिनतई।
पटना संवाददाता मंजेश कुमार