अधिकारियों की टीम ने विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षण, सेविका सहायिकाओं को दिया आवश्यक निर्देश

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र में अधिकारियों की टीम ने विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका व सहायिकाओं को आवश्यक निर्देश दिया. मिली जानकारी के अनुसार वरीय प्रभारी पदाधिकारी के द्वारा सागी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या एक एवं दो तथा प्रखंड कल्याण पदाधिकारी द्वारा इसी पंचायत के केंद्र संख्या- 69 एवं 70 का निरीक्षण किया गया.

साथ ही खोदावन्दपुर बीडीओ नवनीत नमन द्वारा दौलतपुर पंचायत के केंद्र संख्या- 10 एवं 11, अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी द्वारा बाड़ा पंचायत के केंद्र संख्या- 17 एवं 18 तथा परियोजना पदाधिकारी मनरेगा द्वारा इसी पंचायत के केंद्र संख्या 23 एवं 24, बरौनी सीडीपीओ के द्वारा मेघौल पंचायत के केंद्र संख्या- 67, 68 तथा बीईओ दानी राय द्वारा इसी पंचायत के केन्द्र संख्या- 67, 68, बीपीआरओ अलका कुमारी द्वारा बरियारपुर पूर्वी पंचायत के केंद्र संख्या- 25, 26, प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के केन्द्र संख्या- 33, 34, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सरोज कुमार के द्वारा केंद्र संख्या- 44, 45 एवं प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के द्वारा केंद्र संख्या- 58, 59 का निरीक्षण किया गया.

निरीक्षण के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अधिकारियों की मौजूदगी में टीएचआर का वितरण गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के बीच किया गया. जांच में पदाधिकारियों के अलावे स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद थे.

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट