अधिकारियों की टीम ने किया खेल मैदान का निरीक्षण

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार सरकार के निर्णयानुसार राज्य के प्रत्येक पंचायतों में एक-एक खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा। तथा उस खेल  मैदान को आवश्यक संसाधनों से लैस किया जाएगा । इसी के तहत शुक्रवार को प्रखंड मनरेगा के परियोजना पदाधिकारी मनीष झा के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने बरियारपुर पश्चिम स्थित किसान प्लस टू उच्च विद्यालय तारा बरियारपुर के खेल मैदान का स्थल निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में मैदान का पैमाइश कराया गया तथा तकनीकी विशेषज्ञों  द्वारा मैदान का तकनीकी दृष्टिकोण से जांच भी किया गया । इस अवसर पर पंचायत के मुखिया रामचंद्र महतो राकेश मनरेगा के कनीय अभियंता ,पंचायत रोजगार सेवक ,वार्ड सदस्य एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।

इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों ने बरियारपुर पश्चिमी रामघाट स्थित बुधी गंडक नदी के बांध पर ढ़ाला निर्माण तथा बांध किनारे पीपल वृक्ष के चारों ओर चबूतरा निर्माण का मांग किया । ग्रामीणों के अनुरोध को मनरेगा पीओ ने पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके लिए स्थानीय मुखिया को आम सभा से प्रस्ताव स्वीकृत कराने तथा कनीय अभियंता को पराकलन बनाकर भेजने का निर्देश दिया।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट