अधिकारियों द्वारा आंगनवाड़ी, विद्यालय के विभिन्न योजनाओं की गई जांच

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के सागी, दौलतपुर, बरियारपुर पश्चिमी व खोदावन्दपुर पंचायत के विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र सहित अन्य लाभकारी योजनाओं की जांच वरीय उप समाहर्ता प्रभाकर कुमार, आर्या राज, बीडीओ नवनीत नमन तथा सीओ अमरनाथ चौधरी द्वारा किया गया।

इस दौरान सागी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सागी हिन्दी, दौलतपुर पंचायत के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेगमपुर, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मध्य विद्यालय ताराबरियारपुर सहित अन्य विद्यालयोंं का निरीक्षण किया गया।

उसके बाद अधिकारियों ने सभी संबंधित पंचायत के एक-एक आंगनबाड़ी केंद्र, जन वितरण प्रणाली की दुकान, मनरेगा से संचालित योजना, ग्रामीण आवास योजना, धान अधिप्राप्ति सहित अन्य विकास योजनाओं की जांच कर भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान सभी पंचायत में अधिकारियों की टीम के घूमने से हडकंप मचा रहा।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट