नालंदा में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित हो पलटी, बाल बाल बचे अधिकारी

 

डीएनबी भारत डेस्क 

भागन बीघा थाना क्षेत्र इलाके के तूफानगंज बाईपास के समीप प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। इस घटना में स्कॉर्पियो पर सवार 4 लोग बाल-बाल बच गए।

घटना के संबंध में चंडी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कल्पना मिश्रा ने बताया कि वह चंडी से अपने स्कॉर्पियो पर सवार होकर इंटर की परीक्षा ड्यूटी को लेकर बिहारशरीफ की ओर आ रहे थे। इसी दौरान तूफानगंज गांव के समीप पचासा बाईपास पर सामने से आ रही मोटरसाइकिल स्कॉर्पियो को चकमा दे दिया। जिससे स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई।

घटना में सभी लोग बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों की मदद से स्कॉर्पियो के अंदर फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी मिलते ही भागनबीघा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की ड्यूटी इंटर परीक्षा को लेकर बिहार शरीफ के देवशरण महिला कॉलेज में लगाया गया था।

नालंदा से ऋषिकेश 

accidentbiharBihar newsDNBDNB BharatNalanda
Comments (0)
Add Comment