सीवान में कार और स्कॉर्पियो के टक्कर में आठ घायल, चार की हालत गंभीर

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार के सीवान में एक सड़क दुर्घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि सीवान के जामो थाना क्षेत्र के गेंहुआ मोड़ के समीप एक कार और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर हो गई जिसमें आठ व्यक्ति घायल हो गए जिसमें चार की हालत नाजुक बताई जा रही है। टक्कर में दोनों कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी व्यक्ति दुर्गा पूजा का मेला देख कर लौट रहे थे तभी स्कॉर्पियो से टक्कर हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना में घायल लोगों की पहचान छपरा जिले के दरियापुर निवासी रामसूरत सहनी का पुत्र कृष्णा सहनी, रोशन कुमार, नीरज कुमार, धीरज कुमार, मनोज सहनी, राम बाबू महतो के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया जहां सब का इलाज चल रहा है।

accidentbiharDNBDNB Bharatsiwan
Comments (0)
Add Comment