अपराधी बेखौफ होकर दे रहे हैं घटना को अंजाम, शासन प्रशासन पर से अपराधियों का डर समाप्त- आलोक कुमार
डीएनबी भारत डेस्क
अभाविप बरौनी इकाई के द्वारा एपीएसएम कॉलेज बरौनी में नगर मंत्री आनंद कुमार के नेतृत्व में काला दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आलोक कुमार ने कहा कि लगातार जिले में आए दिन हत्या बलात्कार जैसी घटनाएं घट रही है और बिहार सरकार और जिला प्रशासन संवेदनहीन बनी है।
हाल में बेगूसराय के बछवाड़ा थानाक्षेत्र चमथा छोटखुट की घटना में मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या ने पूरे समाज के साथ जिला और प्रदेश को झकझोर दिया है। इस जघन्य अपराध के दोषी व्यक्ति पर पर प्रशासन द्वारा हत्या और साक्ष्य छुपाने का मामला दर्ज कर प्रशासन कार्यवाई की खानापूर्ती मात्र कर रही है। साथ ही उक्त घटना में बछवाड़ा थाना के कार्यशैली काफी निंदनीय है। जो जांच एवं कार्यवाई का विषय है।
अभाविप राष्ट्रीय काकार्यकारिणी सदस्य ने शासन प्रशासन से से गिरफ्तार अपराधी पर दुष्कर्म, हत्या का मामला दर्ज कर स्पीड ट्रायल के माध्यम से फांसी की सजा दिलवाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा बिहार की निकम्मी सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है। आज पूरा बिहार अपराध के आगोश में आ चुका है। अपराधियों का शासन प्रशासन पर से डर खत्म हो चुका है। बिहार के लोग हरदिन दहशत में जीने को विवश हैं।
मौके पर नगर मंत्री आनंद कुमार एवं कॉलेज उपाध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि बेगूसराय जिले में लगातार अपराधिक घटनाओं का होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है जिला प्रशासन से परिषद मांग करती है कि कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कड़े कदम उठाएं।
मौके पर नगर मंत्री जितेंद्र कुमार एवं सोनू सोनू कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगी। ऐसे दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करें सरकार व जिला प्रशासन नहीं तो परिषद उग्र आंदोलन को बाध्य होगा। मौके पर प्रभाकर कुमार, प्रियांशु कुमार, कोषाध्यक्ष अजय कुमार, रितेश कुमार, सतीश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।