आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में विभागीय आदेश का पालन नहीं

 

भूमिहीन व भवन विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों को बगल के सरकारी भवनों में संचालित करने का विभागीय निर्देश बेअसर है

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड में बाल विकास परियोजना के तहत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में विभागीय आदेश का पालन नहीं हो रहा है। भूमिहीन व भवन विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों को बगल के सरकारी भवनों में संचालित करने का विभागीय निर्देश बेअसर है। वहीं आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए भूमि की व्यवस्था करने में विभाग के अधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधि भी अपनी अभिरुचि नहीं दिखा रहे हैं।

खोदावंदपुर प्रखंड में कुल 105 आंगनबाड़ी केंद्र में से मात्र 3 को है अपना भवन

प्राप्त जानकारी के अनुसार खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में कुल 103 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। इनमें से 3 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र हैं। प्रखंड के मात्र 3 आंगनबाड़ी केंद्र को ही अपनी भूमि और अपना भवन है। जिनमें खोदावंदपुर पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 55, मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 61 तथा मेघौल गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 65 शामिल है। इसके अतिरिक्त 2 आंगनबाड़ी केंद्रों को सम्बंधित पंचायत के सामुदायिक केंद्र में चलाया जा रहा है।

इनमें बरियारपुर पश्चिमी पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 38 तथा बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 18 शामिल है। जबकि प्रखंड क्षेत्र के 7 आंगनबाड़ी केंद्र अपने वार्ड के सरकारी स्कूलों में संचालित किए जा रहे हैं। इनमें सागी पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 7 उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय सागी में एवं इसी पंचायत की आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 70 प्राथमिक विद्यालय सागी में,खोदावंदपुर पंचायत के मुसहरी गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 53 प्राथमिक विद्यालय मुसहरी में,इसी पंचायत स्थित

आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 97 प्राथमिक विद्यालय पासवान टोला खोदावंदपुर में,बरियारपुर पश्चिमी पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 58 प्राथमिक विद्यालय गोरबढ़ा टोला में, इसी पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 94 प्राथमिक विद्यालय गोगल टोला के बदले प्राथमिक विद्यालय सुबी टोला में तथा फफौत पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 49 उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय तारा में संचालित किया जा रहा है।शेष बचे 93 आंगनबाड़ी केंद्र किराए के निजी कमरों व दरवाजों पर चलाए जा रहे हैं।

क्या है निर्देश

प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग ने भूमिहीन व भवन विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों को अपने वार्ड के सरकारी स्कूलों में संचालित करने का निर्देश दिया है। निजी दरवाजों और निजी कमरों में चलाए जाने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों में पर्याप्त जगह ,उचित वातावरण,शौचालय व पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण विभाग द्वारा ऐसा निर्देश दिया जाना बताया गया है।

कहती हैं महिला पर्यवेक्षिका

इस संदर्भ में बाल विकास परियोजना कार्यालय की महिला पर्यवेक्षिका उषा कुमारी ने बताया कि निजी कमरों व निजी दरवाजों पर चल रहे भूमि विहीन व भवन विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों को नजदीक के सरकारी भवनों व स्कूलों में शिफ्ट करने का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान समय में 4 आंगनबाड़ी केंद्रों को सरकारी स्कूलों में शिफ्ट किया गया है। जल्द ही अन्य  ऐसे आंगनबाड़ी केंद्रों को सरकारी स्कूलों में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट