मुजफ्फरपुर में आभूषण दुकान से 51 लाख की लूट, तीन बाइक सवार अपराधियों ने बंदूक की नोंक पर वारदात को दिया अंजाम

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

मुजफ्फरपुर में आभूषण की दुकान में लूट का मामला सामने आया है. दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने आभूषण दुकान से करीब 51 लाख रुपये के जेवरात लूट कर फरार हो गये. बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. अपराधियों के पास हथियार भी था. हथियार के दम पर लूट की घटना को अंजाम दिया है.

घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह, काजी मोहम्मदपुर थाना, सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस घटना में अपराधियों ने तकरीबन 51 लाख के सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गये. तीन बाइक सवार अपराधियों ने घटना का अंजाम दिया है.

मुजफ्फरपुर में आभूषण दुकान से 51 लाख की लूट, तीन बाइक सवार अपराधियों ने बंदूक की नोंक पर वारदात को दिया अंजाम 2 घटना से इलाके के स्वर्ण व्यवसायी डरे और सहमे हुए हैं. घटना से इलाके से सनसनी फैल गई. आसपास के दुकानदारों की भीड़ जुट गई.घटना के बाद दुकानदार ने स्थानीय पुलिस को लूट की जानकारी दी. वहीं मौके पर एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह, काजी मोहम्मदपुर थाना, सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच मे जुट गई है. चोरी की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस चोर की पहचान करने में लगी है.

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article