डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में लगातार ठनका के चपेट में लोग आ रहे हैं। इसी कड़ी में खेत में काम कर रही एक महिला ठनका के चपेट आ गई। जिससे महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना डंडारी थाना क्षेत्र के तेतरी डंडारी गांव की है। मृतिका की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के तेतरी डंडारी के रहने वाले आनंदी महतो की पत्नी सुलेखा देवी के रूप में की गई है।
परिजनों ने बताया है कि महिला सुलेखा देवी अपने खेत में काम करने के लिए गई थी। इस दौरान अचानक तेज बारिश के साथ बिजली गरजने लगा। महिला जब तक समझ पाती तब तक में अचानक वह ठनका के चपेट में आ गई और खेत में ही महिला की मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही गांव वालों में गम का माहौल बन गया।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डंडारी थाना पुलिस को दी। मौके पर डंडारी थाना की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। आपको बताते चले की अलग-अलग थाना क्षेत्र में ठनका के चपेट में आने से एक छात्रा समेत दो महिला की मौत हो गई है।