डीएनबी भारत डेस्क
गणेशदत्त महाविद्यालय बेगूसराय स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र 550 पर चल रहे परीक्षा का औचक निरीक्षण इग्नू क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा के वरीय क्षेत्रीय निदेशक द्वारा शनिवार को दोपहर बाद किया गया। निरीक्षण के क्रम में वरीय क्षेत्रीय निदेशक डॉ शंभू शरण सिंह और सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ राजीव कुमार ने इग्नू अध्ययन केंद्र पर परीक्षा दे रहे सभी परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र व हॉल टिकट को भी चेक किया। इस क्रम में वरीय क्षेत्रीय निदेशक डॉ शंभू शरण सिंह ने बताया गणेशदत्त महाविद्यालय बेगूसराय परिसर स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र 550 पर शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा व्यवस्थित ढंग से ली जा रही है। खास करके उन्होंने महाविद्यालय परिसर में नगर निकाय चुनाव 2022 को लेकर महाविद्यालय परिसर का अधिग्रहण किए जाने के बावजूद आ रही समस्या से निपटते हुए बेहतर परीक्षा संचालित करने की प्रशंसा की।
उन्होंने इग्नू अध्ययन केंद्र के निदेशक प्रो कमलेश कुमार और उनकी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि नगर निकाय चुनाव के दरमियान भी बेहतर ढंग से परीक्षा का संचालन होना कुशल समन्वयक की पहचान है। इस मौके पर प्रो विजय मोहन प्रसाद सिंह, प्रो भूपेंद्र नारायण, डॉ कुंदन कुमार, डॉ प्रशांत, जिला प्रशासन से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी श्रवणी कुमारी, राजीव कुमार, कार्यालय सहायक चंदन कुमार, मुकेश कुमार, विपिन कुमार, महेंद्र सिंह, विजय कुमार सहित अन्य सहायक उपस्थित थे। विदित हो कि दूसरे सत्र में 50 परीक्षार्थी अलग-अलग पाठ्यक्रम के तहत परीक्षा दे रहे थे।
बेगूसराय से धर्मवीर कुमार