डीएनबी भारत डेस्क
राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति विकास समिति के तत्वावधान में राजकीयकृत मध्य विद्यालय बारो से नौ दिवसीय दिनकर जयंती समारोह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्वलितकर किया। मौके पर विद्यालय प्राचार्य विजय कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा व संचालन मुरारी कुमार ने किया। मुख्य अतिथि प्रो चंद्रभूषण त्रिवेदी ने कहा कि मध्य विद्यालय बारो दिनकर की प्रथम शिक्षा स्थली है।इसलिए यह विद्यालय राष्ट्र के मानचित्र पर बहुत बड़ा मायने रखता है। उन्होंने कहा कि दिनकर की रचनाएं आज भी प्रासंगिक हैं। दिनकर साहित्य की प्रासंगिकता के संबंध में उन्होंने कहा कि देश में एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए संस्कृति का चार अध्याय हमेशा कारगर साबित होगा। उन्होंने कुरूक्षे़त्र की चर्चा करते हुए कहा कि दिनकर हमेशा न्याय के साथ खड़े दिखे।
दिनकर पुस्तकालय के अध्यक्ष विश्वंभर सिंह ने कहा कि हमें अपने महापुरूष पर गर्व है। जिस विद्यालय में दिनकर जी ने शिक्षा पाई उस विद्यालय में दिनकर जयंती का आयोजन काफी महत्व रखता है। वहीं बच्चों को दिनकर के व्यक्तित्व व कृतित्व से प्रेरणा लेने की जरूरत है। आज बच्चों को संकल्प लेना चाहिए कि हम दिनकर के जैसे बनकर देश व दुनियां में नाम रौशन करेंगे। साथ ही अपने देश की सभ्यता और संस्कृति का सम्मान करते रहेंगे।
शिवशक्ति योग पीठ नवगछिया के स्वामी आगमानंद ने कहा कि दिनकर देशव्यापी नहीं बल्कि विश्वव्यापी थे। दिनकर की कविताओं में वह शक्ति है जिससे मनुष्य अपना कायाकल्प कर सकता है। बरौनी प्रखंड उपप्रमुख रूपम कुमारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों को प्रेरणा मिलती है। स्थानीय लोगों ने उनसे परिसर में जलजमाव से निजात दिलाने और दिनकर के शिक्षण कमरों को राष्ट्रीय धरोहर के रूप में स्थापित कराने में सहयोग करने का निवेदन किया।
मौके पर समारोह समिति के राजेश कुमार सिंह, रामनाथ सिंह, लक्ष्मणदेव कुमार, ललन कुमार, प्रवीण प्रियदर्शी, सिमरिया एक के मुखिया प्रतिनिधि गोपाल कुमार, राजेन्द्र राय नेताजी, कैलाश सिंह, प्रमोद सिंह, मनीष कुमार, जितेन्द्र झा, राजेन्द्र राय, कृष्ण मुरारी, दीनबंधु कुमार, संजीव फिरोज, विनोद बिहारी, एके मनीष, अमरदीप सुमन आदि ने राष्ट्रकवि दिनकर के प्रति अपने भाव रखे।
बारो के बच्चों की मोहक प्रस्तुति से दर्शक हुए गदगद
मध्य विद्यालय बारो परिसर में कार्यक्रम के दूसरे सत्र में बच्चों के द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। छात्रा ऋचा, अंजली, कहकशां, नंदनी, भाव्या, आरती ने स्वागत गीत की प्रस्तुति की। इसके बाद सामूहिक नृत्य मासूम रानी, दीपा नंदनी, मुस्कान ने मोहक प्रदर्शन किया। दिनकर की कविताओं का पाठ भाव्या, सूरज, मोहित, ऋचा चौधरी, देवकुमार, श्रेया कुमारी, अंजली, कौशल कुमार, शिवकुमार ने किया। दिनकर के व्यक्तित्व कृतित्व पर भाषण कहकशां, लक्ष्मी, छोटी, मेहरबानो, भाव्या, अंशु कुमारी ने दिया। वहीं दिनकर के जीवनी पर आधारित नाटक में शाम्भवी, कहकशां, ऋचा, आरती, प्रिंस, प्रशांत कुमार आदि ने उपस्थित अभिभावक एवं दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी।