बेगूसराय में अवैध शराब निर्माण पर चला पुलिस का डंडा, करीब 800 लीटर कच्चा सामग्री नष्ट

डीएनबी भारत डेस्क

शराब बनाने की गुप्त सूचना के आधार पर बरौनी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 किनारे पावर ग्रीड के समीप पिपरा देवस मुशहरी टोला में छापेमारी कर सघन तलाशी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान पोखर के पास झाड़ी में देशी चुलाई शराब निर्माण कार्य पकड़ा गया। बरौनी थाना पुलिस के आने की भनक लगते ही कारोबारी भागने में सफल रहे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बरौनी रजनीश कुमार ने बताया कि बरौनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत पिपरा देवस गांव के मुशहरी टोला में सघन तलाशी सह छापेमारी अभियान चलाकर 30 कनस्तर में भरा लगभग 800 लीटर कच्चा सामग्री को नष्ट कर दिया गया। मौके पर थानाध्यक्ष बरौनी रजनीश कुमार, एस आई मो मुमताज़ मल्लिक, पीएसआई मृत्युंजय कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे। वहीं पुलिस के इस कदमों से देशी चुलाई शराब निर्माण करने वाले तथा कारोबारी के बीच हड़कंप सी मच गई है।

बेगूसराय से धर्मवीर कुमार

BegusaraibiharBihar newsDNBDNB BharatLiquorpolice
Comments (0)
Add Comment